खंडवा में पुण्यतिथि पर फूलों से सजाई गई किशोर कुमार की समाधि, दूध जलेबी का भोग लगाकर दी गई श्रद्धांजलि - khandwa tribute to kishore kumar
🎬 Watch Now: Feature Video
खंडवा। किशोर कुमार की पुण्यतिथि पर गुरुवार को समाधि पर दूध जलेबी का भोग लगाकर प्रशंसकों ने श्रद्धांजलि दी. किशोर दा की पुण्यतिथि पर नगर निगम की ने समाधि को फूलों से सजाया. सुबह से ही किशोर दा को श्रद्धा सुमन अर्पित करने के लिए समाधि पर प्रशंसकों का जमावड़ा लगा. खंडवा विधायक देवेंद्र वर्मा और महापौर अम्रता यादव ने भी दीप जलाकर फूल अर्पित करके श्रद्धांजलि दी साथ ही गीत भी गुनगुनाए. किशोर सांस्कृतिक प्रेरणा मंच और नगर निगम के संयुक्त तत्वावधान में यहां आर्केस्ट्रा पर गीतों की प्रस्तुति का आयोजन रखा गया. जहां दूर दूर से आए प्रशंसकों ने गीतों की प्रस्तुति दी. किशोर कुमार की पुण्यतिथि पर हर साल किशोर कुमार अलंकरण दिया जाता है. इस साल किशोर सम्मान 2019 के लिए पटकथाकार अशोक मिश्रा मुंबई, साल 2020 के लिए गीतकार, लेखक अमिताभ भट्टाचार्य और साल 2021 के लिए निर्देशक विवेक रंजन अग्निहोत्री को दिया जाएगा. (khandwa tribute to kishore kumar) (tribute to kishore kumar)(kishore kumar death anniversary)