Khargone Police Alert: दंगा प्रभावित क्षेत्रों में त्योहारों को लेकर सख्ती, पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च, ऐसे रखी जाएगी निगरानी - खरगोन में ईद
🎬 Watch Now: Feature Video
खरगोन। रामनवमी में हुए दंगे के बाद शहर में कर्फ्यू के साथ शांति है. आगामी त्योहारों को देखते हुए शहर में पुलिस की लगातार गश्त और निगरानी चल रही है. कुछ दिनों तक ज्यादा सख्ती हो सकती है. दंगा प्रभावित क्षेत्र की गलियों में बैरिकेड्स लगाए गए हैं. इसके चलते रविवार को पुलिस ने शहर के प्रमुख मार्गों से फ्लैग मार्च निकाला. शांति व्यवस्था बनाने के लिए संवेदनशील क्षेत्रों में एसटीएफ, क्यूआरए, आरएएफ और अश्वरोही दल ने मार्च पास्ट किया. इसमें 1300 जवान शामिल हैं. 3 मई को अक्षय तृतीया और ईद होने की वजह से पुलिस प्रशासन ज्यादा सख्ती में है. एसपी रोहित काशवानी ने बताया कि आगामी त्योहारों को देखते हुए मार्च पास्ट किया जा रहा है. साथ ही सीसीटीवी और ड्रोन कैमरों की मदद से चप्पे चप्पे पर नजर रखी जा रही है. (khargone police flag march) (barricades for festival in khargone)