Khargone Crime News: चरित्र शंका पर पति ने पत्नी की सरेराह पिटाई कर दी, घटना को देख बच्चे के आंख में आए आंसू - husband wife high voltage drama
🎬 Watch Now: Feature Video
खरगोन। पति द्वारा पत्नी को प्रताड़ित करने का मामला आए दिन सामने आता है. इसी को लेकर खरगोन से भी एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक पति अपनी पत्नी को मारता दिख रहा है. राधावल्लभ मार्केट में बीच सड़क पर एक पति ने अपनी पत्नी की सरेराह पिटाई कर दी. पत्नी को सड़क पर अन्य युवक से बात करता देख पति ने थप्पड़ मारा. पति ने चरित्र शंका की वजह से पत्नी पर वार किया. वहीं महिला के साथ खड़ा उसका बेटा पिता द्वारा मां को मारता देख रोने लगा. देखें वीडियो (Khargone husband beats wife)