khandwa Man Climb Tower थाने में युवक का ड्रामा, पत्नी को वापस लाने के लिए पति ने काटी हाथ की नस फिर टावर पर चढ़ गया - खंडवा हाथ की नस काटी

🎬 Watch Now: Feature Video

thumbnail

By

Published : Aug 24, 2022, 1:13 PM IST

खंडवा। नगर के कोतवाली थाना क्षेत्र में उस वक्त हड़कंप की स्थिति बन गई जब एक युवक टावर पर चढ़ गया. गणेश तलाई क्षेत्र में रहने वाला निक्की कैथवास कोतवाली थाने आया. उसने पुलिसकर्मियों को कहा की उसकी पत्नी बच्चों सहित घर छोड़कर चली गई है. वह उन्हें लेने ससुराल गया था लेकिन ससुराल वालों ने भेजने से मना कर दिया. निक्की का अपराधिक रिकार्ड होने से पुलिसकर्मी उसकी बातों पर ध्यान नहीं दे रहे थे. यह देख वह हंगामा करते हुए थाने के गेट पर आया. यहां उसने अपने हाथ की नस काट ली. पुलिसकर्मी कुछ समझ पाते इससे पहले वह दौड़ता हुआ थाना के नजदीक बने टावर पर चढ़ गया. उसने पुलिस से पत्नी को वापस लेकर आने और ससुराल वालों पर प्रकरण दर्ज करने की बात कही. पुलिस अधिकारियों ने उसकी सुनवाई और प्रकरण दर्ज करने का आश्वासन दिया तब जाकर वह युवक नीचे आया. जिसके बाद उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती किया गया.High voltage drama in khandwa, khandwa Man Climb Tower, khandwa Wife Not Return From Maternal Home, Khandwa Man Climbed on tower, Khandwa Man Cutting hand Vein

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.