Khandwa Student Risking Life तेज बारिश में बहा पुल, जान जोखिम में डालकर बांध पार कर स्कूल पहुंच रहे विद्यार्थी - खंडवा में पुल गिरा
🎬 Watch Now: Feature Video
खंडवा। इंदिरा सागर बांध के बैक वाटर से एक वीडियो सामने आया है, जहां बच्चों का पढ़ने के प्रति जुनून देख आप भी हैरान हो जाएंगे. ग्राम अमोदा के बच्चे जान जोखिम में डालकर स्कूल पहुंच रहे हैं. बांगरदा स्कूल का मार्ग डूब गया है, ऐसे में बच्चे जोखिम उठाकर स्कूल जाने को मजबूर हैं. बैलगाड़ी से स्कूल जाते हुए बच्चों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ हो रहा है. पुलिया के ऊपर से बहते पानी के चलते पैदल निकलना यहां किसी जोखिम से कम नहीं है. पानी अधिक होने से डूबने का डर है, लेकिन गांव के ये बच्चे बैलगाड़ी में सवार होकर स्कूल पहुंच रहे हैं. ग्रामीणों का कहना है कि उन्हें बांगरदा जाने के लिए बैलगाड़ी पर बैठकर पुलिया पार कराना पड़ रहा है. बांगरदा पंचायत सरपंच प्रतिनिधि राजू पटेल ने बताया कि - "हम प्रभावितों के साथ एनएचडीसी कार्यालय खंडवा गए थे, लेकिन अधिकारी मौजूद नहीं थे. जो अधिकारी मिले उनका कहना है कि विभाग के पास बजट नहीं है. इस वजह से नाव की व्यवस्था नहीं कर सकते. अब ग्रामीण की समस्या को लेकर जल्द ही कलेक्टर को ज्ञापन सौंपने वाले हैं ". Khandwa Student Risking Life, Bridge Collapsed in Khandwa, Khandwa Student Crossing River by Cart