khandwa Crime News: खंडवा में चोरों के हौसले बुलंद, दुकान के बाहर खड़ी बाइक चुरा ले गया चाेर, CCTV में कैद वारदात - खंडवा लेटेस्ट न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
खंडवा। अगर आपकी आदत अपने वाहन में चाबी छोड़कर जाने की तो यह खबर आपके कान खड़े कर देगी. अपनी इस लापरवाही का खामियाजा एक व्यक्ति को अपनी बाइक से हाथ धोकर चुकाना पड़ा. दिपला गांव के अनीस खां अपना मोबाइल सुधारने बजरंग चौक की एक दुकान आया था. गाड़ी खड़ी कर वह दुकान में चला गया. बाहर आकर देखा तो बाइक गायब थी. दुकानदार ने दुकान में लगे सीसीटीवी फुटेज दिखाएं, जिसमें आरोपी पहले गाड़ी के पास आकर बैठता है, आसपास लोगों पर नजर रखता है. इसके बाद बड़ी चालाकी से गाड़ी पर बैठता है और बाइक स्टार्ट कर वहां से चला जाता है. अनीस खां ने बताया कि वह बाइक में चाबी लगी हुई छोड़कर चला गया था. उसने बाइक चोरी की शिकायत कोतवाली थाने में की है. पुलिस अज्ञात चोर की तलाश में जुटी है. (khandwa Crime News) (Bike thieves active in Khandwa) (Khandwa Bike theft caught on CCTV)