बुजुर्ग की जान बचाने के लिए देवदूत बना रेलवे ट्रैक पर काम रहा तकनीशियन, देखें कैसे बचाई जान, Video - कटनी मुड़वारा स्टेशन
🎬 Watch Now: Feature Video
कटनी। कटनी के मुड़वारा स्टेशन के पास से एक वीडियो सामने आया है, जहां एक बुजुर्ग रेलवे ट्रैक पार कर रहा था. इस दौरान एक ट्रेन उसी रेलवे ट्रैक पर हॉर्न बजाते हुए आ रही थी. तभी रेलवे पटरी पर काम कर रहे तकनीशियन की नजर उस बुजुर्ग पर पड़ती है और वो अपना काम छोड़कर तुरंत बुजुर्ग की जान बचाने भागता है. खास बात ये थी बुजुर्ग को कम दिखाई और सुनाई देता है, जिस वजह से वे रेलवे ट्रैक पार करते हुए उन्हें न ट्रेन दिखाई दी और न ही आवाज सुनाई थी.ऐसे में यह तकनीशियन उनकी जान बचाने वहां देवदूत बनकर पहुंचा. ये पूरा मामला वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गया. तकनीशियन ने बुजुर्ग की जान बचा ली. katni older man crossing railway track, katni railway technician saved life of older man, katni mudwara station