Kailash Vijayvargiya Jabalpur visit: कांग्रेस को विजयवर्गीय की सलाह, भारत जोड़ो नहीं पार्टी बचाओ आंदोलन की जरूरत - कैलाश विजयवर्गीय का कमलनाथ पर बयान
🎬 Watch Now: Feature Video
जबलपुर। बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय आज जबलपुर पहुंचे. जहां उन्होंने कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा पर निशाना साधा है. कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि जिस तरह के हालात कांग्रेस में है, उस हिसाब से पार्टी को कांग्रेस बचाव आंदोलन करना चाहिए, क्योंकि इस समय कांग्रेस को पार्टी जोड़ने की जरूरत है. इसके साथ ही कमलनाथ के दिए बयान जो पार्टी छोड़कर जा रहा है, उसे वे अपनी गाड़ी से छोड़कर आएंगे,इस पर विजयवर्गीय ने कहा कि उन्हें बहुत सारी गाड़ियां खरीद लेनी चाहिए. कई ऐसे लोग हैं जो उनके नेतृत्तव से खुश नहीं हैं. इसके अलावा कमलनाथ के कुपोषण वाले बयान पर भी कैलाश विजयवर्गीय ने निशाना साधा. बता दें बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय झोतेश्वर में स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती महाराज को श्रद्धांजलि देने पहुंचे थे. अपने अल्प प्रवास पर उन्होंने बीजेपी नेताओं से भी मुलाकात की.Kailash pay tribute to Swami Swaroopanand,Kailash Vijayvargiya statement on Kamal Nath, Kailash Vijayvargiya Jabalpur visit