पूर्व पार्षद के गृह प्रवेश समारोह में पहुंचे सिंधिया, फूलों की बारिश से हुआ स्वागत - फूलों की बारिश से सिंधिया का स्वागत
🎬 Watch Now: Feature Video
भोपाल। राज्यसभा सांसद और बीजेपी के वरिष्ठ नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया आज भोपाल दौरे पर हैं. उन्होंने यहां कई कार्यक्रमों में हिस्सा लिया. इस बीच सिंधिया पूर्व पार्षद गिरीश शर्मा के गृह प्रवेश समारोह में भी शामिल हुए. यहां कार्यकर्ताओं ने सिंधिया का स्वागत फूलों की बारिश कर किया. इस दौरान मंत्री गोविंद सिंह राजपूत, महेंद्र सिंह सिसोदिया और प्रभु राम चौधरी भी सिंधिया के साथ मौजूद रहे. इससे पहले सांसद सिंधिया विधायक कृष्णा गौर से भी मुलाकात करने उनके निवास पर पहुंचे थे.