Jyotiraditya Scindia Statement: मंच पर असम के CM का माइक छीनने को सिंधिंया ने बताया दुर्भाग्यपूर्ण, TRS से की एक्शन लेने की मांग - Himanta Biswa Sarma in Telangana
🎬 Watch Now: Feature Video
ग्वालियर। तीन दिवसीय दौरे पर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ग्वालियर पहुंचे हैं, इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत की. इस दौरान सिंधिया ने असम सीएम के हैदराबाद मंच पर टीआरएस नेता के माइक छीनने को दुर्भाग्यपूर्ण बताया. उन्होंने कहा कि, "बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है. वह क्लिप मैंने भी देखा है, प्रजातंत्र और राजनीति में हर व्यक्ति की अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता बनाए रखना भी जरूरी है. आप अपना पक्ष रखें, मैं अपना पक्ष रखूं, फिर जनता निर्णय ले,ये ही वातावरण तैनात होना चाहिए. जो हुआ बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है, मेरी यही आशा है कि टीआरएस का नेतृत्व इस पर एक्शन लेगा. जिससे आगे जाकर इसकी पुनरावृत्ति ना हो, नहीं तो एक तरफ से एक्शन होता है तो रिएक्शन होता है. राजनीति और जनसेवा में हर व्यक्ति को अपना मत रखने का अधिकार होता है." गौरतलब है कि केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया तीन दिवसीय दौरे पर ग्वालियर आए हैं, जहां वे विभिन्न कार्यक्रम में शामिल होंगे. Jyotiraditya Scindia Gwalior Visit, Jyotiraditya Scindia Statement on Assam cm
Last Updated : Sep 10, 2022, 5:12 PM IST