Scindia on cricket pitch: दिव्यांग खिलाड़ियों संग क्रिकेट की पिच पर उतरे ज्योतिरादित्य सिंधिया, लगाए चौके छक्के
🎬 Watch Now: Feature Video
ग्वालियर। केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सोमवार को ग्वालियर के कैप्टन रूप सिंह स्टेडियम में चल रहे दिव्यांग क्रिकेट टूर्नामेंट में शिरकत की. इस दौरान सिंधिया ने व्हीलचेयर पर बैठे हुए दिव्यांग क्रिकेट खिलाड़ियों से मुलाकात भी की और इसके बाद उनके साथ क्रिकेट भी खेला. क्रिकेट के मैदान पर उतरे महाराज ने चौके,छक्के भी जड़े. टूर्नामेंट के दौरान मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि दिव्यांग क्रिकेट खिलाड़ियों के प्रदर्शन को लेकर 'मैं बेहद खुश हूं, और उनकी प्रशंसा करता हूं. इसके साथ ही सिंधिया ने कहा कि खिलाड़ियों को बेहतर विकल्प उपलब्ध कराए जाएंगे और दिव्यांग खिलाड़ियों को हर तरह की सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी. उन्होंने खिलाड़ियों को भी भरोसा दिलाया कि उन्हें सभी सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी. (Scindia on cricket pitch) (Divyang Wheelchair Cricket Tournament)