Jabalpur Pensioners Protest: जबलपुर के पेंशनरों ने अपनी मांगों को लेकर शुरू किया जल सत्याग्रह, पेंशनर विरोधी नीति से हैं नाराज
🎬 Watch Now: Feature Video
जबलपुर। मंगलवार को पेंशनरों ने अपनी मांगों को लेकर जल सत्याग्रह नर्मदा के ग्वारीघाट में शुरू किया है. सैकड़ों पेंशनर पानी में अर्धनग्न अवस्था में होकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं. नारेबाजी करते हुए अपनी मांगों को मनमाने के लिए सरकार को घेरने का काम किया है. पेंशनरों ने सरकार के खिलाफ आवाज बुलंद करते हुए सरकार पर पेंशनरों के प्रति भेदभाव का आरोप लगाकर 17 फीसदी मंहगाई राहत भत्ता देने की मांग रखी है. जबलपुर में पेंशनरों की प्रांतीय महासमिति की बैठक में निर्णय लिया गया था कि 13 जून तक सरकार ने इनकी बात नहीं मानी तो 14 जून से ये जल सत्याग्रह शुरु कर देंगे. इन पेंशनरों का कहना है कि सरकार की पेंशनर विरोधी नीति से सभी पेंशनर काफी नाराज है, प्रदेश के मुखिया ने कोरोना काल में सभी का ध्यान दिया. कृषकों पिछड़ा वर्ग पर विशेष मेहरबानी दिखाई, लेकिन पेंशनरों को इन्होंने कोई राहत नहीं दी है. (Jabalpur Pensioners Protest) (Jabalpur pensioners protest started Jal Satyagraha)