Jabalpur Maid Cruelty: अपने बच्चों को आया से बचाओ, वीडियो में देखें एक आया की शर्मनाक करतूत - जबलपुर आया की शर्मनक हरकत
🎬 Watch Now: Feature Video
जबलपुर। बच्चों की देखरेख करने वाली आया को पहले के समय में मां का दर्जा दिया जाता था. लेकिन जबलपुर से एक ऐसा मामला सामने आया है जहां दो साल के मासूम के साथ आया ने हैवानों जैसा सलूक किया है. जिस आया के भरोसे माता-पिता बच्चों को छोड़कर जाते, उसने क्रूरता की हदें पार कर दी. माढ़ोताल में मां-बाप की गैर-मौजूदगी में एक आया ने मासूम को बेदर्दी से पीटा, उसे भूखा रखा. भूख से बच्चा रोता तो पेट में घूंसे और चांटे मारती. बाल पकड़कर खींच देती. गला पकड़कर पटक देती. आया के इस तरह की घटना से बच्चा बीमार हो गया. बाद में परिवार वालों ने जब CCTV देखा, तो उनके होश उड़ गए. इसको लेकर मासूम के पिता ने माढ़ोताल थाने में आया के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है. (maid harassed child in Jabalpur) (Jabalpur Maid harrased two year old child)