Jabalpur Crime News घर के सामने घूम रहे डॉगी को चुरा ले गए चोर, मालिक ने पांच हजार का इनाम किया घोषित, देखें CCTV फुटेज - thieves stole DOG roaming in front of house
🎬 Watch Now: Feature Video
जबलपुर। घरों और दुकानों चोरी की घटना तो आए दिन सुनने को मिलती है, लेकिन अब चोरों के हौसले बुलंद नजर आ रहे हैं. इसका एक उदाहरण उस समय देखने को मिला जब चोरों ने पालतू डॉगी ही चोरी कर लिया. दरअसल यह पूरी घटना लार्डगंज थाना क्षेत्र के गढ़ा फाटक स्थित निवारगंज की है, जहां शाम करीब साढ़े आठ बजे एक शख्स डॉगी चोरी करते हुए नजर आ रहा है. चोरी करने के बाद शक्स आगे खड़े अपने साथी के साथ डॉगी को स्कूटी पर बैठाकर ले जाता दिखाई दे रहा है. पूरी घटना घर के पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई. जहां अब डॉगी के मालिक ने 5 हजार का ईनाम घोषित किया है, वहीं चोरों की करतूत को सोशल मीडिया पर शेयर किया है.