जबलपुर में ऑनलाइन सट्टे पर क्राइम ब्रांच की रेड, तीन आरोपियों सहित 11 लाख नगद जब्त - जबलपुर में ऑनलाइन सट्टे पर क्राइम ब्रांच का छापा
🎬 Watch Now: Feature Video
ग्वालियर। मध्यप्रदेश में पुलिस लागतार सटोरियों और जुआरियों के खिलाफ छापेमार कार्रवाई कर रही है. गुरुवार को जबलपुर पुलिस ने मदनमहल थाना अंतर्गत होटल गुलजार के पीछे छापा मारा. पुलिस और क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम ने ऑनलाइन सट्टे का भंडाफोड़ करते हुए शनि नागपाल सहित उसके साथियों को गिरफ्तार किया है. इनके कब्जे से करीब 11 लाख 45 हजार रुपये की रकम भी जब्त की गई है. जिनके खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. jabalpur crime branch raid, crime branch raid on online betting in jabalpur