Itarsi Karmabhoomi Express: पुलिस को मिली 40 से 50 बांग्लादेशी यात्रियों की सूचना, मैसेज मिलने के बाद इटारसी स्टेशन छावनी में तब्दील - Itarsi Karmabhoomi Express
🎬 Watch Now: Feature Video
नर्मदापुरम। शुक्रवार की शाम को इटारसी रेलवे स्टेशन का प्लेटफार्म नंबर 6 छावनी में तब्दील हो गया. जैसे ही रक्सौल लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस ट्रेन यहां पहुंची, ट्रेन के जनरल कोच में पुलिस ने सभी यात्रियों की आईडी चेक करना शुरू कर दिया. इटारसी थाने के टीआई रामस्नेही चौहान को आरपीएफ कंट्रोल से मैसेज मिला था कि, रक्सौल से लोकमान्य तिलक जा रही कर्मभूमि एक्सप्रेस में 40 से 50 बांग्लादेशी यात्रा कर रहे हैं. सूचना मिलने के बाद इटारसी पुलिस, जीआरपी यहां पर पहुंची. ट्रेन के प्लेटफार्म नंबर 6 पर पहुंचने के बाद जनरल कोच की जांच की गई, साथ ही जनरल कोच में बैठे सभी यात्रियों की आईडी भी चेक की. हालांकि चेकिंग के बाद कोच से पांच युवकों को पुलिस ने हिरासत में लिया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है. साथ ही उनके सामानों की भी जांच की जा रही है. हालांकि यह पांच युवक बिहार और नेपाल के बताए जा रहे हैं, जो मुंबई मजदूरी करने जा रहे थे.