इंदौर स्वर्णबाग अग्निकांड: आरोपी संजय उर्फ शुभम दीक्षित को पुलिस ने किया गिरफ्तार, गंभीर धाराओं में प्रकरण दर्ज - इंदौर पुलिस ने आरोपी संजय को पीछा कर पकड़ा
🎬 Watch Now: Feature Video
इंदौर। विजयनगर थाना क्षेत्र के स्वर्ण बाग कॉलोनी में एकतरफा प्रेम के चलते मल्टी में आगजनी की घटना को अंजाम देने वाले संजय उर्फ शुभम दीक्षित को पुलिस ने देर रात योजनाबद्ध तरीके से गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी मूलत: झांसी का रहने वाला है, पुलिस उससे बारीकी से पूछताछ करने में जुटी हुई है. आरोपी पुलिस को देखकर भागने लगा था पुलिस ने उसका पीछा किया और गिरफ्तार कर लिया. इस आगजनी की घटना में 7 लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए. पुलिस ने तकरीबन 50 से अधिक सीसीटीवी फुटेज को खंगाला और इस पूरे घटनाक्रम का खुलासा कर दिया. आरोपी पर कई गंभीर धाराओं में प्रकरण दर्ज किया गया है.