Indore Rangoli News: इंदौर से केदारनाथ तक हर तीर्थ पर शिखा बनाएगी नवरात्र की रंगोली - इंदौर खजराना मंदिर में शिखा ने बनाई रंगोलीट

🎬 Watch Now: Feature Video

thumbnail

By

Published : Sep 21, 2022, 10:44 PM IST

इंदौर। भारतीय संस्कृति में शुभारंभ का प्रतीक माने जाने वाली रंगोली के रंग नवरात्र के अवसर पर इंदौर से केदारनाथ तक हर तीर्थ के द्वार पर बिखरेंगे. दरअसल रंगोली बनाने के क्षेत्र में वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर इंदौर की रंगोली आर्टिस्ट ने पहली बार इंदौर से खजराना तक रास्ते में पड़ने वाले हर तीर्थ पर रंगोली बनाने के अभियान की शुरुआत की है. इंदौर के खजराना मंदिर से केदारनाथ तक मार्ग में जितने भी और धार्मिक स्थल पड़ेंगे, उनके स्टेशनों के साथ संबंधित मंदिरों में शिखा शर्मा अपनी टीम के साथ तरह-तरह की भव्य रंगोली बनाएंगी. पहली रंगोली आज खजराना मंदिर में तैयार की गई, जो उनके नए अभियान को समर्पित थी. इसके अलावा दूसरी रंगोली उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर के द्वार पर तैयार होगी. इसके लिए इंदौर से ही रंग गुलाल और फाइन कलर तैयार किए गए हैं, जो शिखा शर्मा की टीम उनके साथ लेकर चलेगी. महाकालेश्वर मंदिर के बाद मध्य प्रदेश उत्तर प्रदेश से आगे बढ़ते हुए वे हरिद्वार, ऋषिकेश, सोनप्रयाग, बद्रीनाथ तक हर प्रमुख तीर्थ पर रंगोली बनाने पहुंचेंगे. इसके अलावा केदारनाथ मंदिर के 17 किलोमीटर के मार्ग में वे लगातार 2 दिन तक रंगोली बनाएंगे. यहां पर रंगोली की थीम शिव शक्ति पर आधारित होगी. अपने अभियान के शुभारंभ अवसर पर शिखा शर्मा ने बताया कि प्रधानमंत्री के सबसे बड़े रंगोली पोट्रेट के अलावा 12000 स्क्वायर फीट में रंगोली बनाने का रिकॉर्ड उनके नाम है, फिलहाल उनके खाते में 6 वर्ल्ड रिकॉर्ड रंगोली बनाने को लेकर ही है लेकिन नवरात्र के अवसर पर वह चाहती हैं कि भारतीय संस्कृति को दर्शाने वाली रंगोली हर तीर्थ के द्वार पर सजे. Shikha Sharma 6 world record rangoli, shikha made Navratri rangoli every pilgrimage, Rangoli artist made Rangoli in Khajrana temple

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.