इंदौर के कमला नेहरू प्राणी संग्रहालय में बढ़ा बाघों का कुनबा, बाघिन यमुना ने दिया 4 शावकों को जन्म
🎬 Watch Now: Feature Video
इंदौर। शहर के जू में बाघों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. यहां स्थित कमला नेहरू प्राणी संग्रहालय (Kamala Nehru Zoological Museum Indore) में यमुना नाम की बाघिन ने चार शावकों (Tigress Yamuna has given birth to four cubs) को जन्म दिया है. जिसमें से एक शावक सफेद है, जबकि तीन नॉर्मल बाघ के रंग यानी की पीला कलर वाला है. जू में अब बाघों की संख्या अब (12 number of tigers in indore zoo) 12 हो चुकी है. चारों शावक स्वस्थ बताए गए हैं. फिलहाल यमुना से जन्मे चारों बच्चों पर जू प्रबंधन की खास निगरानी है, जो फिलहाल मां के साथ ही खेलते नजर आ रहे हैं. कुछ दिन पहले यहां एक शावक की मृत्यु हो गई थी, इसके बाद यमुना नामक बाघिन ने 4 बच्चों को जन्म दिया है. (Indore Kamala Nehru Zoological Museum)
Last Updated : Apr 19, 2022, 12:46 PM IST