सांसद नींद से जागो...शंकर लालवानी के लिए हनुमान चालीसा का पाठ, कांग्रेस ने महंगाई के मुद्दे को संसद में उठाने की मांग की - इंदौर कांग्रेस का हनुमान चालीसा पाठ
🎬 Watch Now: Feature Video
इंदौर। महंगाई के खिलाफ कांग्रेस ने विरोध जताने और जनप्रतिनिधियों को जगाने के लिए अब भगवान हनुमान का सहारा लिया है. इसी कड़ी में कांग्रेस ने इंदौर सांसद शंकर लालवानी को नींद से जगाने के लिए राजवाड़ा स्थित देवी अहिल्याबाई होलकर की प्रतिमा के समक्ष हनुमान चालीसा का पाठ किया. वहीं महंगाई के मुद्दे को संसद में उठाने की मांग सांसद से की. कांग्रेस का आरोप था कि इंदौर में रिकार्ड मतों से जीते जनप्रतिनिधि महंगाई के प्रति मौन हैं. लिहाजा हनुमान जी से प्रार्थना है की सांसद को इतनी शक्ति दें कि वह बढ़ती महंगाई के विषय को प्रधानमंत्री मोदी के समक्ष रख सकें, ताकि आम जनता को महंगाई के कष्ट से मुक्ति मिल सके. स्थानीय कांग्रेस नेताओं ने सोशल मीडिया के माध्यम से सांसद शंकर लालवानी को भी हनुमान चालीसा पाठ भेज कर आयोजन में शामिल होने की सूचना दी. जब वह पाठ में शामिल नहीं हुए तो प्रतीक के तौर पर उनका चेहरे का मुखौटा लगाकर एक युवक को शामिल किया गया.(Congress protest against inflation) (indore Congress recited Hanuman Chalisa) (Congress demand to Shankar Lalwani)