देश विदेश के डॉक्टरों के सामने रशियन डांसरों अश्लील डांस, Video Viral - इंदौर में डॉक्टरों के सामने रशियन डांसरों का डांस
🎬 Watch Now: Feature Video
इंदौर। इंदौर के ब्रिलियन्ट कन्वेंशन सेंटर में पिछले दिनों डॉक्टरों की एक कॉन्फ्रेंस का आयोजन हुआ था. इस कांफ्रेंस में भाग लेने के लिए देश-विदेश से तकरीबन 750 से अधिक डॉक्टर आए हुए थे. इस कार्यक्रम का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें रशियन डांसरों ने अश्लील डांस किया है. डांसर को डॉक्टरों के मनोरंजन के लिए बुलाया गया था. वहीं वीडियो वायरल होने के बाद आयोजकों ने पूरे मामले पर चुप्पी साध ली है. indore brilliant convention center, russian dancers dance front of doctors in indore, indore russian dancer dance video viral