Indore Anant Chaturdashi Celebration झांकियों के साथ गाना गाते नजर आए कैलाश विजयवर्गीय, कांग्रेसियों ने भी किया स्वागत - Indore Chal Samaroh
🎬 Watch Now: Feature Video
इंदौर। शहर में 130 साल से मनाए जा रहे गणेशोत्सव की धूम अनंत चतुर्दशी के दिन निकलने वाले चल समारोह में देखने को मिली. कोरोनाकाल के बाद यह पहला मौका है जब चल समारोह को शहर के लोगों द्वारा पूरे उत्साह के साथ निकाला गया. इस चल समारोह में गणेश जी की आकर्षक झांकियां शामिल थीं. शहर भर के लोगों ने इस आयोजन में हिस्सा लिया. राजनीतिक दल के सभी नेता समारोह में शामिल हुए. इस दौरान भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय चल समारोह में गाना गाते हुए भी नजर आए. कांग्रेस नेता सज्जन सिंह वर्मा के साथ आकाश विजयवर्गीय ने मंच से झांकियों का स्वागत किया. शहर के कपड़ा मिल के व्यवसायी भव्य चल समारोह निकालते हैं. इन झांकियों को देखने और चल समारोह को देखने हजारों लोग पहुंचे. इस दौरान लोग विजयवर्गीय के गाने पर थिरकते हुए भी नजर आए.
TAGGED:
अनंत चतुर्दशी चल समारोह