Indore Accused Arrest: डकैती की योजना बनाते आरोपियों को पुलिस ने पकड़ा, हथियार और मोटरसाइकिल भी जब्त की
🎬 Watch Now: Feature Video
इंदौर। पुलिस कमिश्नर प्रणाली लागू हो जाने के बाद क्राइम ब्रांच और पुलिस की टीम सतर्क हैं. इसी के चलते बुधवार रात को क्राइम ब्रांच और पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई को अंजाम देते हुए डकैती डालने जा रहे 6 आदतन अपराधियों को धारदार हथियारों सहित गिरफ्तार कर लिया है. बदमाशों के पास से 3 वाहन मौके से जब्त किए गए, नशे की लत को पूरा करने के लिए आरोपी वाहनों की चोरी, लूट व डकैती जैसे अपराध करते थे. गिरोह के पास से चोरी के 7 वाहन भी जब्त किए हैं. पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि चोइथराम मंडी इलाके में कुछ बदमाश पेट्रोल पंप को लूटने के इरादे से खड़े हैं. इसके बाद क्राइम ब्रांच और राजेंद्र नगर पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई को अंजाम देते हुए घेराबंदी कर 6 बदमाशों को पकड़ा. अपराधियों ने पुलिस के सामने कबूल किया कि वो माणिकबाग रोड़ स्थित भारत पेट्रोल पंप पर डकैती डालने की योजना बना रहे थे. पकड़े गए सभी बदमाश इंदौर के ही रहने वाले हैं. आरोपियों के नाम पवन उर्फ रवि जसोदिया, अर्जुन राठौर, प्रथम, जीत उर्फ जीतू लुहार, दीपक उर्फ गोटू उर्फ छोटू अंजले और दीपक राठौर बताये जा रहे हैं. जांच अधिकारी अतुल त्रिपाठी ने बताया कि, 'आरोपियों से अन्य स्थानों पर की गई वारदातों की जानकारी जुटाई जा रही है, साथ ही उनके पुराने आपराधिक रिकॉर्ड भी खंगाले जा रहे हैं'.