अजब गजब! नशे में टल्ली महिला का हाईवोल्टेज ड्रामा, देखें Video - शहडोल के नशे में धुत महिलाओं का वीडियो वायरल
🎬 Watch Now: Feature Video
शहडोल। आदिवासी बहुल शहडोल से एक वीडियो सामने आया है, जहां एक महिला शराब के नशे में बीच सड़क पर हंगामा करती दिखाई दे रही है. पास के ही देसी शराब के ठेके से शराब पीकर निकली महिला कुछ ही देर बीच सड़क पर हंगामा करने लगी. शराबी महिला के इस हंगामे का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो अमलाई थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है. महिला कई घंटे शराब के नशे में हंगामा करती रही. घंटों चले इस हाई वोल्टेज हंगामा के बाद लोगों ने महिला को जबरन पकड़कर उसके घर पहुंचाया. (High voltage drama of woman drunk in Shahdol)