ग्वालियर में हिंदू महासभा को विरोध प्रदर्शन, SDOP के खिलाफ कार्रवाई की मांग, जूते पहनकर की थी भगवान शिव की पूजा

🎬 Watch Now: Feature Video

thumbnail
ग्वालियर। मध्यप्रदेश के निवाड़ी जिले के पृथ्वीपुर में एसडीओपी संतोष यादव द्वारा शराब की भट्टी तोड़कर जूते पहनकर शिवलिंग की स्थापना करने को लेकर आज हिंदू महासभा ने विरोध प्रदर्शन किया. अखिल भारतीय हिंदू महासभा ने पृथ्वीपुर के एसडीओपी संतोष यादव के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. हिंदू महासभा ने कोतवाली थाना पहुंचकर जमकर प्रदर्शन किया. साथ ही एसडीओपी संतोष यादव को बर्खास्त की मांग को लेकर उन्होंने बीजेपी के नाम ज्ञापन सौंपा. हिंदू महासभा का कहना है कि जूते पहनकर शिवलिंग की स्थापना करना सनातन धर्म हिंदू संस्कृति का अपमान है और इसे हिंदू किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं करेगा. हिंदू महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जयवीर भारद्वाज का कहना है कि पृथ्वीपुर एसडीओपी और पुलिसकर्मियों ने भगवान शिव का अपमान कर करोड़ों भक्तों की भावनाओं को आहत किया है. ऐसे में उन पर तत्काल कार्रवाई होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि आज हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उज्जैन आ रहे हैं, तो वहीं दूसरी तरफ अधिकारियों के द्वारा हमारे आराध्य शिव जी का अपमान किया जा रहा है ऐसे में यह बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं है. अगर इस मामले को लेकर सरकार की तरफ से कोई कार्रवाई नहीं हुई तो हिंदू महासभा सड़कों पर उतर कर विरोध प्रदर्शन करेगी. गौरतलब है कि मध्य प्रदेश के निवाड़ी जिले में पृथ्वीपुर इलाके के एसडीओपी संतोष यादव ने शराब की भट्टी को लेकर कार्रवाई की थी. वहां पर जूते पहनकर शिव जी की स्थापना की थी इसी को लेकर हिंदू महासभा विरोध जता रही है. (sdop worshiped shiva wearing shoes) ( niwari sdop worshiped shiva wearing shoes) (gwalior news)

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.