हेडफोन लगा था...नहीं सुन पाई जिंदगी का आखिरी हॉर्न, ट्रक की चपेट में आने से युवती की मौत - शिवपुरी न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
शिवपुरी। कोतवाली थाना क्षेत्र में ग्वालियर बायपास पर गुरुवार की सुबह 8 बजे एक 27 वर्षीय युवती दामिनी जिम से वर्क आउट करने के बाद जब स्कूटी से घर लौट रही थी, तो ट्रक (truck hit scooty in shivpuri) की चपेट में आ गई. हादसे में युवती की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. बताया जा रहा है कि युवती ईयरफोन लगाकर गाने सुनते हुए स्कूटी चला रही थी. प्रत्यक्षदर्शी राहगीरों की मानें तो ट्रक चालक ने हॉर्न बजाया और स्कूटी को ओवरटेक किया, लेकिन दामिनी हॉर्न नहीं सुन पाई. जिससे हादसा (girl died in shivpuri road accident) हो गया. दामिनी एमपीपीएससी की तैयारी कर रही थी.
Last Updated : Dec 30, 2021, 5:57 PM IST