Fraud in Balaghat: 11 युवकों से ठगी, फिल्म में रोल दिलाने के नाम पर 5 लाख से ज्यादा की रकम ठग फरार - बालाघाट के युवकों से काम दिलाने के नाम पर ठगी
🎬 Watch Now: Feature Video
बालाघाट। बेरोजगार युवकों से लाखों की ठगी का मामला सामने आया है. किरनापुर तहसील अंतर्गत ग्राम डोरिया परसवाड़ा में 11 बेरोजगार युवकों से करीब 5 लाख 35 हजार रुपये की ठगी का मामला सामने आया है. पीड़ित युवकों को ठगों ने फिल्म और टीवी सीरियल में काम दिलाने के नाम पर ठग लिया. पीड़ित अजय पांचे ने कहा अजमेर के रहने वाले युवक आर्यन जोशी से फेसबुक के माध्यम से पहचान हुई थी. जिसने हमें फिल्म और टीवी सीरियल में काम दिलाने का वादा किया था. एक बार वह हमारे गांव आया था, तब उसने हम सभी से रुपयों की मांग की थी. हमने कुछ रुपये नगदी दिए और कुछ रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर किये थे. इस तरह कुल 5 लाख 35 हजार रुपये वह हमसे ले चुका है. उसके बाद हमारी उससे फोन पर बात होती रही, लेकिन काम दिलाने के सवाल पर बातों को अनसुना करता रहा. अब उसका फोन बंद आ रहा है. (Fraud in Balaghat) (Balaghat youths cheated in name of film)