Pradhuman Singh Tomar: कांग्रेस की कोयला यात्रा पर बोले ऊर्जा मंत्री, कहा- कांग्रेस राजनीति नहीं दुष्प्रचार कर रही - Arun Yadav coal journey
🎬 Watch Now: Feature Video
ग्वालियर। मध्यप्रदेश में एक बार फिर कोयले को लेकर सियासत गरमा गई है. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अरूण यादव ने कोयला संकट को लेकर पर "कोयला यात्रा" (MP Congress Coal Yatra) निकालने का ऐलान किया है. इस पर ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर (MP Energy Minister Pradyuman Singh Tomar) ने कांग्रेस पर मुद्दाहीन होने का आरोप लगाया है. तोमर ने कांग्रेस से सवाल किए कि क्या महाराष्ट्र, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में भी कोयला यात्रा निकाली जाएगी. ऊर्जा मंत्री ने दावा किया कि प्रदेश में घरेलू उपभोक्ताओं को 24 घंटे, किसानों को 10 घंटे और उद्योगों को 24 घंटे बिजली दी जा रही है. कहीं कोई कटौती नहीं है. अगर कांग्रेस को कहीं कटौती दिखाई दे रही है तो वह बताए. संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.