Dhar Slap Video: शिकायत पर मिला उलटा जवाब, तो ग्रामीण ने सहायक सचिव को जड़ा थप्पड़, देखें वीड़ियो - शिकायत पर मिला उलटा जवाब तो जड़ा थप्पड़
🎬 Watch Now: Feature Video
धार। सरदारपुर क्षेत्र अंतर्गत आज पंचायत में मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान शिविर लगा था, जिसमें तमाम ग्रामीण शिकायत करने के लिए इकट्ठा हुए थे. इस दौरान कुछ ग्रामीणों ने अपने नाम प्रधानमंत्री आवास योजना में नहीं आने पर वहां बैठे सहायक सचिव राजेश गोहरिया उर्फ रामसिंह से सवाल जवाब किये. क्योंकि ग्रामीणों का आरोप था कि, सचिव और सहायक सचिव ने कुटीर योजना में नाम जुड़वाने के लिए ₹5000 की रिश्वत दी थी. बावजूद उसके नाम नहीं आए. जब नाम नहीं आने की वजह पूछी जा रही थी, उस समय सहायक सचिव ने सही जवाब नहीं दिया. उसी दौरान गुस्साए एक ग्रामीण ने सहायक सचिव के गाल पर एक जोरदार थप्पड़ जड़ दिया. जवाब में सहायक सचिव ने भी मारपीट की कोशिश की, किन्तु बीच बचाव करके लोगों ने मामले को शांत किया. (Villager slaps assistant secretary) (Dhar Slap Video in CM public service campaign camp)