कैमिकल प्लांट में लगी भीषण आग, दमकल की 8 गाड़ियां मौके पर मौजूद, आग बुझाने की कोशिश जारी - औद्योगिक क्षेत्र पीथमपुर
🎬 Watch Now: Feature Video
धार। पीथमपुर ओद्योगिक क्षेत्र के सेक्टर-2 में तानसी आर्गेनिक कैमिकल में अचानक भीषण आग लग गई. कैमिकल प्लांट होने से आग विकराल हो गई. कैमिकल से भरे ड्राम का धमाका होने लगा. आग की लपटे लगभग 50 मीटर ऊपर तक उठ रही है. दमकल को सूचना मिलते ही दमकल का दल और पुलिस बल मौके पर पहुंचा. आग पर काबू करने के प्रयास शुरू किए गए. दमकल के 8 से अधिक वाहन आग पर काबू करने के प्रयास में जुटे है. पुलिस प्रशासन एहतियात के तौर पर आस पास की कंपनियों को खाली करवा दिया है. आग की चपेट में आने से कम्पनी का एक कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हो गया. इलाज के लिए इंदौर के एम.वाय अस्पताल भेजा गया है. घायल का नाम राम प्रसाद बताया जा रहा है. (Fire in Pithampur chemical Factory) (fire in Dhar Tansi Organic Chemical factory)