Dewas: पारंपरिक तरीके से हुआ चल समारोह, दशहरा के दूसरे दिन हुआ नवदुर्गा का विराट विसर्जन - दशहरा चल समरोह देवास
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-16573427-216-16573427-1665076713040.jpg)
देवास। नवरात्र के नौ दिनों तक नवदुर्गा पंडालों में धूम मची रही, जगमग रोशनी में मां की पूजा अर्चना, गरबे और महाआरती की गई. गुरुवार को बासी दशहरे के दिन नवदुर्गा का विशाल विसर्जन चल समारोह पारंपरिक तरीके, हर्षोल्लास और धूमधाम से सयाजी द्वार से निकलना शुरू हुआ. शारदीय नवरात्र महोत्सव निर्विघ्र और शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गया. विशाल नवदुर्गा विसर्जन चल समारोह में शामिल होने वाली नवदुर्गा प्रतिमाओं का सयाजी द्वार से एम.जी.रोड पर प्रवेश प्रारंभ हुआ. खेड़ापति नवदुर्गा उत्सव समिति द्वारा माता तुलजा भवानी एवं चामुण्डा के रथ की पूजापाठ कर सभी झांकियों को नंबर प्रदान कर समिति अध्यक्ष और पदाधिकारियों का स्वागत किया गया. dewas durga visarjan, dussehra chal samaroh dewas, dewas durga visarjan traditional ceremony