किसान से दिनदहाड़े डेढ़ लाख की लूट, सीसीटीवी में कैद हुए नकाबपोश लुटेरे, आरोपियों की तलाश शुरू - दमोह लूट की घटना
🎬 Watch Now: Feature Video
दमोह। नकाबपोश दो लुटेरों ने शुक्रवार को दिनदहाड़े एक किसान से करीब डेढ़ लाख रुपए लूट लिए. लाल रंग के पल्सर बाइक पर सवार होकर आए लुटेरे चंद सेकेंडों में लूट कर मौके से फरार हो गए. गांव सदगुवां के किसान चंद्रभान पटेल सहकारी बैंक से रुपए निकालकर घर वापस जा रहा था. उसने बैंक से 1 लाख 38 हजार रुपए निकाले और वह अपने गांव लौट रहा था, इसी बीच तीन गुल्ली चौराहे पर एक लाल रंग की बिना नंबर की पल्सर गाड़ी पर सवार दो नकाबपोश युवक तेजी से आए और रुपयों से भरे बैग को झपट्टा मारकर फरार हो गए. इसकी जानकारी पीड़ित ने तुरंत पुलिस को दी. हरकत में आई पुलिस ने पीड़ित से बातचीत की. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिव कुमार सिंह ने आरोपियों का हुलिया और गाड़ी की जानकारी ली. पुलिस ने टीम बनाकर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है, साथ ही पुलिस आसपास के सीसीटीवी भी खंगाल रही है. (damoh masked robber) (damoh masked robber looted farmer)