Damoh Heavy Rain जान जोखिम में डालकर रेलवे पुल से सुनार नदी पार कर रहे लोग, देखें रोंगटे खड़े कर देने वाला वीडियो - दमोह सुनार नदी
🎬 Watch Now: Feature Video
दमोह। मध्य प्रदेश के दमोह में लगातार बारिश के कारण नदी नाले उफान पर हैं. कई जगह ग्रामीण क्षेत्रों में सड़क संपर्क टूट गया है. लोगों को अपनी जान दांव पर लगाकर रेलवे पुल से नदी पार करना पड़ रही है. ताजा मामला दमोह पथरिया मार्ग का है. यहां पर सुनार नदी पर बने रेलवे पुल से लोग आवागमन कर रहे हैं. ऐसे में कभी भी गंभीर हादसा हो सकता है. यहां पर बना रिपटा पूरी तरह पानी में डूब गया है. नदी खतरे के निशान से 20 से 25 फीट ऊपर बह रही है. लोगों को आवागमन में काफी परेशानी हो रही है. इधर चकेरी और हिंगवानी के बीच सुनार नदी पर बने पुल पर पानी देखने कुछ युवक आए थे. अचानक नदी का जलस्तर बढ़ गया और तेज बहाव में एक युवक डूब गया.(Damoh Heavy Rain) (People Crossing River from Railway Bridge) (Damoh Rivers Overflowing)