सिंधिया को काले झंडे दिखाने से पहले कांग्रेस कार्यकर्ता गिरफ्तार, बीजेपी पर लगाया तानाशाही का आरोप - सिंधिया के खिलाफ जमकर नारेबाजी की
🎬 Watch Now: Feature Video
इंदौर। आज राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया उपचुनाव की तैयारियों को लेकर इंदौर दौरे पर पहुंचेंगे. इस दौरान कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने ज्योतिरादित्य सिंधिया को काले झंडे दिखाने की तैयारी की थी, हालांकि सिंधिया को काले झंडे दिखाने से पहले ही कांग्रेसियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार कर लिया है. वहीं शहर के अरविंदो चौराहे पर लगा कांग्रेस के टेंट भी पुलिस ने हटवाया दिया. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गिरफ्तार के दौरान सिंधिया के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और बीजेपी पर तानाशाही का आरोप लगाया है. इस दौरान हंगामा कर रहे कई कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने लाठी भी भांजी. वहीं विधानसभा नंबर 2 के पार्षद चिंटू चौकसे ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी का विरोध किया.