Chhindwara Kinnar Fight Video: परासिया रोड पर हुआ बवाल, असली किन्नरों ने की नकली किन्नर की पिटाई - Chhindwara kinnar beat up on road
🎬 Watch Now: Feature Video
छिंदवाड़ा। परासिया रोड पर असली और नकली किन्नरों के बीच जमकर जूतम पैजार हुआ. तमाशा देखने के लिए लोगों की भीड़ जमा हो गई. दरअसल कुछ नकली किन्नर दुकानदारों से अवैध वसूली कर रहे थे. इस दौरान जानकारी असली किन्नरों को लगी तो मौके पर पहुंचे असली किन्नरों ने नकली किन्नरों से उनकी पहचान पूछी. इसके बाद जमकर असली किन्नरों ने जूते चप्पल से नकली किन्नरों की पिटाई कर दी.