सड़क हादसे में बच्चे की मौत, एम्बुलेंस की देरी से नाराज परिजनों ने कर दी डॉक्टर की पिटाई, देखिये CCTV फुटेज - crime news morena
🎬 Watch Now: Feature Video
मुरैना। जिले के सबलगढ़ थाना क्षेत्र की एमएस रोड पर बीती रात एक भीषण सड़क हादसा हो गया. कार और बाइक की भिड़ंत में एक बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं बच्चे का पिता और भाई गंभीर रूप से घायल हो गए. डॉक्टर ने घायलों को सिविल अस्पताल से ग्वालियर रैफर कर दिया. लेकिन एंबुलेंस आने में हुई देरी से आक्रोशित परिजनों ने डॉक्टर की ही बेल्ट और लात-घूंसों से पिटाई कर दी. मौके पर पहुंची पुलिस भी तमाशबीन बन डॉक्टर को पिटते देखती रही. मारपीट की पूरी घटना CCTV कैमरे में कैद हो गई. मामले में पुलिस ने डॉक्टर की शिकायत पर दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.