चलती बस बनी आग का गोला, यात्री-ड्राइवर ने कूदकर बचाई जान - बस यात्री सुरक्षित
🎬 Watch Now: Feature Video
उज्जैन। जिले से 40 किलो मीटर दूर बड़नगर तहसील से भिंड के लिए जा रही यात्री बस में बड़नगर रोड ग्राम खरसोद खुर्द के पास अचानक चलती बस में आग लग गई. आग की लपटे देखते ही बस के यात्रियों में और दूसरे वाहन चालकों में अफरा तफरी मच गई. यात्रियों, ड्राइवर और कंडक्टर ने बस से कूदकर अपनी जान बचाई. वहीं देखते ही देखते पूरी बस जलकर खाक हो गई. मौके पर पहुंचे इंगोरिया थाना प्रभारी और टीम ने यात्रियों का रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया.सभी यात्री सुरक्षित बचा लिए गए हैं. हालांकि आग के कारणों का पता नहीं चल सका है, पुलिस व एफएसएल के अधिकारी जांच में जुटे हैं.
Last Updated : Mar 24, 2021, 4:48 PM IST