KK Mishra Song Video: बीजेपी ने कांग्रेस प्रवक्ता का दर्द भरा गीत किया ट्वीट, फिर कसा तंज, कांग्रेस का पलटवार - हितेश वाजपेयी ने केके मिश्रा की खिंचाई की
🎬 Watch Now: Feature Video
भोपाल। मध्यप्रदेश में निकाय चुनाव में बीजेपी कांग्रेस को मिली हार जीत के बाद अब पार्टी के नेता एक दूसरे पर चुटकियां लेना शुरू कर दिए हैं. बीजेपी प्रवक्ता हितेश वाजपेयी ने कांग्रेस प्रवक्ता पर निशाना साधा है. हितेश वाजपेयी ने ट्विटर पर कांग्रेस प्रवक्ता केके मिश्रा का गाने गाते हुए एक वीडियो डाल दिया है. इसपर उन्होंने तंज कसते हुए लिखा है कि(BJP tweets painful song of Congress spokesperson KK Mishra), मध्यप्रदेश में कांग्रेस की करारी हार के बाद ईडी और सोनिया जी को समर्पित एक कांग्रेसी कार्यकर्ता की दर्द भरी दास्तां और अरदास. केके मिश्रा ने इसमें मुझे तेरी मोहब्बत का सहारा मिल गया होता गाना गाया है. इस ट्वीट के बाद कांग्रेस ने इसके जवाब में कहा है कि ये हमारा दर्द नहीं बीजेपी का खुद का दर्द है. देखें वीडियो, (painful song of Congress spokesperson KK Mishra)