भोपाल में फिर बाघ का दिखा मूवमेंट, कलियासोत डैम किनारे आया नजर, राहगीरों ने बनाया वीडियो - कलियासोत बांध के पास भोपाल टाइगर का वीडियो
🎬 Watch Now: Feature Video
भोपाल। राजधानी भोपाल में एक बार फिर टाइगर का मूवमेंट देखने को मिला है. कलियासोत डैम के आसपास पिछले 2 से 3 दिनों में लगातार टाइगर का मूवमेंट देखा जा रहा है. इस क्षेत्र में काफी लोग पिकनिक मनाने और घूमने के लिए जाते हैं. बुधवार की रात भी टाइगर की चहलकदमी देख राहगीरों ने इसका वीडियो बना लिया. इसकी सूचना पुलिस और वन कर्मचारी को दी गई. जागरण यूनिवर्सिटी और वाल्मी इंस्टिट्यूट की पहाड़ियों पर टाइगर का मूवमेंट देखा जा रहा है. हालांकि, अभी तक उसने किसी को नुकसान नहीं पहुंचाया है. bhopal tiger movement, mp kaliasot dam tiger movement