Bhopal Molestation Case छेड़छाड़ करने पर फूटा लड़की का गुस्सा, सरेआम युवक पर बरसाए लात घूसे - हबीबगंज रेलवे स्टेशन पर छेड़छाड़
🎬 Watch Now: Feature Video
भोपाल। राजधानी भोपाल के हबीबगंज रेलवे स्टेशन पर एक लड़की ने युवक की पिटाई कर दी. लड़की ने युवक पर छेड़छाड़ करने के आरोप लगाते हुए उस पर लात घूसे बरसा दिये. वहीं सड़क पर खड़े लोग तमाशबीन बने रहे. बताया जा रहा है कि युवक द्वारा जेब से मोबाइल निकालते वक्त उसका हाथ लड़की से टच हो गया था. जिस पर लड़की आगबबूला हो गई और युवक की पिटाई कर दी. बहुत देर तक हबीबगंज रेलवे स्टेशन पर हाईवोल्टेज ड्रामा चलता रहा. Bhopal Molestation Case, Girl Beaten Boy by tampering accused, Girl Beaten Boy video, Girl Beaten Boy at Babibganj Station