Betul Chhota Mahadev: भोपाली छोटा महादेव का भव्य नजारा, झरना बना आकर्षण का केंद्र - sawan somvar
🎬 Watch Now: Feature Video
बैतूल। आमला क्षेत्र में भक्तों की अटूट आस्था का केंद्र छोटा महादेव (भोपाली) (Betul Chota Mahadev Bhopali)बारिश के दिनों में आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. (Bhopali Chota Mahadev Betul) यहां पर पहाड़ी से गिरते झरने के पानी को देखने को लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु सहित पर्यटक पहुंच रहे हैं. विशालकाय पहाड़ियों से गिरने वाले पानी के फाग का नजारा भी अद्भुत है. यही वजह है कि नागरिकों के आकर्षण का केंद्र छोटा भोपाली बना है. लोग इस झरने के मनोरम दृश्य का आनंद उठा रहे हैं.