बालाघाट में भीषण आगजनी: ऑप्टिकल केबल के कई बंडल जलकर खाक, 10 लाख से अधिक के नुकसान का अनुमान - Balaghat fire news
🎬 Watch Now: Feature Video
बालाघाट। टेलीफोन ऑफिस रखे केबल के बंडलों में अचानक आग लगने से अफरा-तफरी मच गई. बंडल टेलीफोन विभाग के ओपन स्टोर में रखे हुए थे जहां आग लगने से कुछ ही देर में भयंकर लपटें दिखाई देने लगी. देखते ही देखते स्टोर में रखे केबल के बंडल धू धू कर जलने लगे. आगजनी की घटना में बड़ी संख्या में केबल वायर के बंडल जलकर खाक हो गए. आगजनी की भनक जैसे ही विभागीय कर्मचारियों को लगी. तत्काल फायर बिग्रेड को सूचित किया गया. सूचना मिलते ही फायर अमला मौके पर पहुंचा और आग बुझाने का प्रयास किया. काफी मशक्कतों के बाद आग पर काबू पाया गया. अभी आग लगने की इस घटना का कारण स्पष्ट नही हो पाया है, आशंका जताई जा रही है कि आग शॉट सर्किट की वजह से लगी है. घटना में 10 लाख रुपए से अधिक का नुकसान होने का अनुमान है. (Fire in Balaghat Telephone Godown) (Telephone Office optical cable burnt down)