Balaghat Car Burn बालाघाट में दिखा खौफनाक मंजर, स्कॉर्पियो कार बनी आग का गोला, लोगों ने ऐसे बचाई जान - बालाघाट लेटेस्ट न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
बालाघाट। बैहर से मंडला मार्ग पर एक स्कॉर्पियो कार में अचानक आग लग गई. कुछ ही पलों में स्कॉर्पियो आग के गोले में तब्दील हो गई. घटना उस समय घटित हुई जब एक परिवार मुंडन संस्कार कर मंडला से वापस अपने गृह ग्राम लांजी रिसेवाड़ा जा रहा था. ग्राम खैरलांजी और सुरवाही के बीच पहुंचते ही शॉर्ट सर्किट की वजह से स्कॉर्पियो से अचानक धुआं निकलने लगा. देखते ही देखते आग ने वाहन को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे कार पूरी तरह जलकर खाक हो गई. गनीमत रही कि समय रहते कार चालक सहित उसमें बैठे लोगों ने किसी तरह वाहन से उतरकर अपनी जान बचाई. अन्यथा किसी बड़ी अप्रिय घटना से इनकार नहीं किया जा सकता था.Balaghat Car Burn, Fire in Scorpio due to short circuit, People landing and Saved lives
Last Updated : Sep 10, 2022, 12:49 PM IST