ASF Jawan Death: सतना में चुनाव को लेकर ईवीएम सुरक्षा ड्यूटी में तैनात एएसएफ जवान की मौत, हार्ट अटैक की जताई जा रही आशंका - ASF Jawan Death posted in EVM security satna
🎬 Watch Now: Feature Video
सतना। चुनाव को लेकर ईवीएम सुरक्षा में तैनात एएसएफ के पुलिस जवान की तबीयत अचानक बिगड़ गई. आनन-फानन में जवान को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने पुलिस जवान को मृत घोषित कर दिया. मृतक मुरैना जिले का निवासी है, इसकी सूचना परिजनों को दे दी गई है. डॉक्टरों ने बताया है कि जवान की मौत हार्ट अटैक के कारण हुई है. इस बारे में आरआई सत्यप्रकाश मिश्रा ने बताया कि, कलेक्ट्रेट परिसर स्थित ईवीएम के स्ट्रांग रूम की ड्यूटी में तैनात पांचवी वाहिनी मुरैना कंपनी क्र. 205 एएसएफ जवान सूर्य प्रताप सिंह की ड्यूटी लगी हुई थी, ड्यूटी के दौरान अचानक जवान को खून की उल्टियां हुई और साथी पुलिसकर्मियों ने उन्हें तत्काल सतना जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया'. डॉक्टरों ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला हार्ट अटैक से संबंधित है, जिसके कारण जवान की मौत हुई है. जवान का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है, परिजनों के आने के उपरांत पोस्टमार्टम कराया जाएगा. पुलिस की मानें तो पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने के बाद मौत की असली वजह सामने आएगी.
TAGGED:
satna ASF Jawan Death