Railway Vistadome Gift: रेलवे ने दी भोपाल के यात्रियों को विस्टाडोम कोच की सौगात, जानें कब से पैसेंजर्स उठाएंगे मजा और क्या है कोच की खासियत

🎬 Watch Now: Feature Video

thumbnail
भोपाल। पश्चिम मध्य रेलवे, भोपाल मंडल के खाते में एक और उपलब्धि जुड़ गई है. भोपाल मंडल को विस्टाडोम कोच (vistadome coach) मिला है. इसकी सेवा जल्द शुरू की जाएगी (Arrival of Vistadome Coach in Bhopal). ट्रेन के विस्टाडोम कोच में सफर करने वाले यात्रियों को इससे ना केवल आरामदेह यात्रा का आनंद मिलेगा, बल्कि यह यादगार भी होगी. विस्टाडोम कोच ऐसे डिब्बे हैं, जिनमें चौड़ी खिड़कियां हैं और छत भी कांच की है. पारदर्शी छत इसका खास आकर्षण है, जिससे यात्री पूरे रास्ते प्रकृति का आनंद ले सकेंगे (Bhopal passengers will experience vistadome coach). इसमें सफर करने वाले लोगों को एक अलग ही प्रकार का अनुभव प्राप्त होगा. कोच में यात्रियों के लिए कुल 44 सीटें हैं. ये सीटें आरामदायक तो हैं ही, लेग स्पेस भी काफी ज्यादा है. ऐसे में बच्चों से लेकर बड़ी उम्र के लोग आराम से सफर कर सकते हैं. सीटों की सबसे बड़ी खासियत ये है कि इन्हें चारों तरफ घुमाया जा सकता है. इस कोच में यात्रियों के लिए मनोरंजन की सुविधाएं भी उपलब्ध होंगी. मण्डल रेल प्रबंधक सौरभ बंदोपाध्याय ने कहा कि विस्टाडोम कोच मिलना भोपाल मंडल के लिए बड़ी उपलब्धि है. (vistadome coach indian railways)

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.