Anuppur Aag सिलेंडर फटने से पानी पुरी के ठेले में लगी आग, हादसे में कोई जनहानि नहीं - अनूपपुर आग
🎬 Watch Now: Feature Video
अनूपपुर। जिले के फुनगा चौकी अंतर्गत मुख्य मार्ग एनएच 43 में पानी पुरी के ठेले में आग लग गई. आग, पानी पुरी ठेला पर रखे सिलेंडर के अचानक फटने से लगी. आग लगने से अफरा तफरी मच गई. सिलेंडर फटने की यह घटना तब हुई जब ठेला संचालक बस स्टैंड क्रमांक 1 पर ग्राहकों के लिए पानीपुरी बना रहा था. सिलेंडर फटने से ठेला पर रखा पूरा सामान जलकर खाक हो गया. हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है. Anuppur Aag, Pani Puri cart fire in Anuppur