Akshara College Students Protest: कॉलेज प्रबंधक पर आरोप लगाते हुए किया चक्का जाम, पैसे लेकर भी डॉक्यूमेंट नहीं देने से नाराज - अक्षरा कॉलेज के छात्रों ने मैनेजर के खिलाफ किया प्रदर्शन
🎬 Watch Now: Feature Video
इंदौर। रीगल चौराहे पर अक्षरा कॉलेज के छात्र छात्राएं बड़ी संख्या में पहुंचे और जमकर हंगामा किया. चक्का जाम करते हुए छात्र छात्राओं ने कॉलेज प्रबंधक के खिलाफ नारेबाजी की. छात्राओं ने कहा कि अक्षरा कॉलेज प्रबंधक ने उनसे बीस हजार रुपए ले लिए, लेकिन उन्हें किसी तरह के कोई डॉक्यूमेंट नहीं दिए और ना ही किसी तरह की कोई सुविधा उपलब्ध करवाई है. इसके साथ ही उनका कहना है कि जब उन्होंने पैसे वापसी की मांग की तो उन्हें डराया धमकाया गया था. इसको लेकर उन्होंने पूर्व में पुलिस को शिकायत भी की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई. इसी सब से परेशान होकर शुक्रवार को अक्षरा कॉलेज के छात्र छात्राएं ने बड़ी संख्या में कॉलेज प्रबंधक पर कानूनी कार्रवाई की मांग को लेकर चक्का जाम किया. इस दौरान उन्होंने पुलिस प्रशासन के साथ ही जिला प्रशासन की कार्यप्रणाली भी सवाल उठाए. (Akshara College Students Protest) (Akshara College Students Protest against manager)