खतरे के निशान के ऊपर बह रही नर्मदा, निचले इलाकों को कराया गया खाली - Dewas Police Administration
🎬 Watch Now: Feature Video
देवास जिले में हो रही बारिश के चलते नेमावर में नर्मदा नदी का जल स्तर खतरे के निशान से ऊपर बह रहा है. जिसे देखते हुए निचली बस्तियों को खाली करवाते हुए पुलिस प्रशासन मुस्तैद है. जिला और पुलिस प्रशासन के साथ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सूर्यकांत शर्मा लगातार गश्त कर निगरानी कर रहे हैं. साथ ही लाउडस्पीकर के माध्यम से लोगों को सूचना देकर जागरूक करने की कोशिश की जा रही है. कई स्थानों पर पुलिस के विशेष पाइंट बनाए गए हैं, ताकि लोगों को लगातार जानकारी दी जा सके.