जब सड़क पर एक साथ दिखा दहशत और रोमांच, अचानक पर्यटकों के सामने आया टाइगर - बैतूल में घूम रहा बाघ
🎬 Watch Now: Feature Video
बैतूल। यूं तो टाइगर को देखने लोग कहां-कहां नहीं जाते हैं. कभी-कभी टाइगर अकस्मात और ऐसी जगह भी नजर आ जाता है. जहां की कल्पना भी नहीं होती. ऐसा ही कुछ बैतूल के शाहपुर निवासी व्यापारी के साथ भी होने का दावा किया जा रहा है. कहा जा रहा है कि साप्ताहिक बाजार से लौटते समय रात के अंधेरे में अचानक पिकअप वाहन से चंद कदम दूर से देखने का अवसर उन्हें मिल गया. (tiger wandering in betul)
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:19 PM IST