Tiger terror in Betul Sarni : सारणी में बाघ की दहशत, गाय पर किया हमला, वन विभाग गंभीर नहीं - tiger terror in sarni
🎬 Watch Now: Feature Video
बैतूल। सारणी में एक बार फिर बाघ की मूवमेंट मिली है. आधी रात को एबी-टाइप कॉलोनी की नर्सरी के पास एक गाय पर बाघ ने हमला कर दिया है. इस घटना की वजह से स्थानीय लोगों में जहां हड़कंप मचा हुआ है, तो वहीं वन विभाग इस मामले पर ध्यान नहीं दे रहे हैं. वन्य जीव और पर्यावरण संरक्षण के लिए काम करने वाले आदिल खान ने बताया कि इससे पहले भी उक्त क्षेत्र में टाइगर और तेंदुए की मूवमेंट मिल चुकी है. एक पखवाड़े तक टाइगर लगातार इसी क्षेत्र में पहले भी कई बार रहे हैं, इसलिए टाइगर होने से इनकार नहीं किया जा सकता. (tiger terror in sarni) (tiger attacked on cow Betul )
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:21 PM IST